मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम से शिवराज सिंह, अरुण मिश्रा ने आज संकिसा चौराहे से रणजीत सिंह के यहां से वर्फी, जसराम के यहां से बूंदी के लड्डू का सैंपल लिया तथा मोहम्मदाबाद में चौराहे से मिष्ठान भंडार की दुकानों पर छापेमारी कर मिठाई के सैंपल भरे। जिससे कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके मौके से भाग गए। कस्बा मोहम्मदाबाद से विकास चक्रवर्ती की दुकान से मिठाई के नमूने लिए तथा नमूने को सील कर वह अपने साथ कार्यालय ले गए। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया है कि उन्होंने कस्बे में छापेमारी की है। जहां दो दुकानदारों की मिष्ठान के जांच हेतु नमूने लिए तथा मोहम्मदाबाद से विकास चक्रवर्ती की दुकान से वर्फी का नमूना लिया। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। बताते चलें कि दीपावली के त्यौहार के चलते जनता को शुद्ध मिठाई उपलब्ध कराने के लिए छापेमारी की जा रही है।
फर्रुखाबाद नगर में दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने मंगलवार को मिष्ठान विक्रेताओं के यहां छापेमारी की। इस दौरान खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर तत्काल जांच की गई। जिसमें एक खोया वर्फी के सैंपल में स्टार्च मिला। त्योहारों पर मिलावटखोरी रोकने के उद्देश्य से डिप्टी कमिश्नर अजीत कुमार मंगलवार को जनपद पहुंचे। उनके नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान और अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शहर की कई प्रतिष्ठित दुकानों पर जांच अभियान चलाया। जांच टीम सबसे पहले आवास विकास स्थित नीलकंठ की दुकान पर पहुंची। जहां छेना और मिठाई के नमूने लिए गए। ये दोनों सैंपल जांच में सही पाए गए। इसके बाद टीम बढ़पुर मंदिर देवी के पास मिष्ठान भंडार पहुंची। यहां छेना का सैंपल तो पास हो गया, लेकिन खोया वर्फी का सैंपल जिसमें स्टार्च मिला। टीम ने इस वर्फी का नमूना जब्त किया। अभियान के तहत टीम रोडवेज बस स्टैंड पर एक मिठाई की दुकान पर पहुंची और खोया वर्फी का सैंपल लिया, जो पास हो गया। इसके बाद कादरीगेट स्थित एक दुकान से लिया गया सैंपल भी सही पाया गया। अंत में पांचाल घाट के शगुन मिष्ठान भंडार से छेना और वर्फी के सैंपल लिए गए। जो जांच में पास हुए। डिप्टी कमिश्नर अजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को कुल 15 सैंपल लिए गए थे। जिनमें से एक खोया वर्फी के सैंपल में स्टार्च की मिलावट पाई गई। अन्य सभी सैंपल सही पाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि मिलावटखोरी के खिलाफ यह अभियान त्योहारों तक जारी रहेगा।
खाद्य विभाग का मिष्ठान भंडारों पर छापा, कई दुकानदार दुकानें बंद कर भागे
