घुमना व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता व महामंत्री धीरेन्द्र राजपूत बने

 नवनियुक्त पदाधिकारियों का मनोनय पत्र देकर किया गया स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक अंगूरीबाग स्थित विपिन गार्डन में सम्पन्न हुई। नगर अध्यक्ष मोहम्मद हाजी इखलाक खां व नगर महामंत्री राकेश सक्सेना ने घुमना इकाई का गठन करते हुए घोषणा की। दिलीप गुप्ता को घुमना व्यापार मण्डल का अध्यक्ष, महामंत्री धीरेन्द्र कुमार राजपूत, कोषाध्यक्ष रामकुमार पाण्डेय व संयुक्त महामंत्री विनय कुमार गुप्ता को बनाया। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला व जिला उपाध्यक्ष अनिल उर्फ लालू कनौजिया ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। हाजी इखलाक खां व राकेश सक्सेना ने माल्यार्पण कर मनोनित पदाधिकारियों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हर समय तैयार है। जिला उपाध्यक्ष अनिल उर्फ लालू कनौजिया ने कहा कि व्यापार मण्डल दिनों-दिन मेहनत कर रहा है और परिवार बढ़ता जा रहा है। मोहम्मद हाजी इखलाक खां ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के लिए हर समय तैयार है। इसके लिए हमें चाहें क्यों न प्रशासन व नगर पालिका से लड़ाई लडऩा पड़े हम व्यापारी हित में आर-पार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हूं। शीघ्र ही रेलवे रोड का सुंदरीकरण किया जाये। नगर महामंत्री राकेश सक्सेना ने कहा कि शहर की सभी इकाईयों का गठन होगा। सुतहट्टी, घुमना, अंगूरीबाग, मऊदरवाजा, पक्कापुल, लालगेट आदि का शीघ्र गठन होगा। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला व नगर अध्यक्ष प्रीती गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर जिला महामंत्री नरेश पालीवाल, रामजी लाल पाठक, श्यामसुंदर गुप्ता, आदित्य कटियार, अंकुर गुप्ता, राजन राय जौली, जगदीप सिंह, सर्वेन्द्र सिंह, अनुपम रस्तोगी, अंकुर श्रीवास्तव, सीता भदौरिया, डा0 अरुण अग्निहोत्री, डा0 महेन्द्र श्रीवास्तव, सौरभ शुक्ला, राजू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *