प्रधानाचार्य परिषद ने दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानाचार्य परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में आधार आइडी का कार्य प्रगति पर चल रहा है शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। जिन छात्रों का डाटा मिसपैच है उनमें समस्या आ रही है, उन्हें भी ठीक कराया जा रहा है। ऐसे में माध्यमिक विद्यालय के वेतन बिल स्वीकार कर भुगतान समय पर किया जाये। जो विद्यालय कुछ कारणवश आधार आइडी फीड करने में पिछड़ गये है उन विद्यालयों का वेतन न रोंका जाये। उनके भी विद्यालय आधार आइडी का कार्य पूर्ण करने में लगे है और समय रहते कर लिया जायेगा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संदीप चतुर्वेदी, अनिल सिंह, डा0 बृजभूषण सिंह, राकेश गुप्ता, इंदू मिश्रा, सुमन त्रिपाठी, राघवेन्द्र मिश्रा, डा0 विनीत चौहान, डा0 अनिल मिश्रा, संतोष त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे
समय पर वेतन का भुगतान कराये जाने की डीआईओएस से मांग
