समृद्धि न्यूज। बिहार के कटिहार के महावीर चौके पास तजिया जुलूस के दौरान बवाल हो गया। मंदिर और लोगों पर पथराव किए हैं। सडक़ के किनारे खड़ी गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की गई। पथराव के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए डीएम मनीष कुमार, एसपी वैभव शर्मा और भारी संख्या में पुलिस तैनात है।
कटिहार के बाद भागलपुर जिला में भी ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। इस हिंसा में 8 लोग घायल हो गए। घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। हालांकि पुलिस ने इस फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। वहीं वैशाली जिले में भी ताजिया जुलूस के दौरान रविवार को दो अखाड़ों के बीच झड़प हो गई। वहीं गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शिकमी ढाला के पास शिकमी और छवही तक्की गांव के लोग अपने जुलूस अलग-अलग निकाल रहे थे, लेकिन जुलूस मिलान के दौरान दोनों गांव के लोगों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगा। लगभग 10 घायल हो गए।
बिहार के कटिहार में तजिया जुलूस के दौरान बवाल, कई जगह भी हुआ विवाद
