अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत

अवैध कट से कुचले 12 साल के बच्चे की मौत, गांव में गुस्से का माहौल

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज में लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर सुबह सड़क हादसे में 12 वर्षीय छात्र शनि की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 7 बजे संगीता होटल के पास बने अवैध कट पर हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे छात्र को कुचल दिया। नवाबगंज कस्बे के बंगला मोहल्ला निवासी राजेश का पुत्र शनि (12) वर्ष जो कक्षा 8 में पढ़ता था। परिजनों ने बताया कि शनि सुबह सैर के लिए निकला था तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार, फरार वाहन और चालक की तलाश जारी है तथा मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि संगीता होटल के पास बने इस अवैध कट को लेकर वे कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस कट से पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, परंतु प्रशासन ने इसे बंद करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *