पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने लगाया एक पेड़ मां के नाम
इटावा, समृद्धि न्यूज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में वृक्षारोपण करते हुए सभी पुलिस कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संदेश दिया गया। एसएसपी ने कहा कि,मां के स्नेह जितना ही गहरा स्नेह हम सभी को इन पेड़ों से भी करना चाहिए इस वर्ष हम अपनी मां के नाम एक पौधा लगाकर न सिर्फ अपनी मां का सम्मान करें बल्कि, हमेशा प्रकृति के साथ अपनी सुनहरी यादें भी बनाए रखें। उक्त विचार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने रिजर्व पुलिस लाइन, इटावा में पौधारोपण करते समय कहे और समाज को हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया ।
इस अवसर पर उन्होंने यह भी दोहराया कि,ये वृक्ष ही हमारे जीवन के मूल आधार हैं। इनका संरक्षण केवल पर्यावरण ही नहीं, आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पुलिस बल के जवानों/रिक्रूट आरक्षियों एवं अधिकारियों से आवाह्न करते हुए कहा कि, वे अपने सामाजिक कर्तव्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी समझें और लगातार इन पेड़ों की सुरक्षा के साथ साथ समय समय पर वृक्षारोपण भी करते रहे ।
उन्होंने स्वयं भी एक पौधा रोपकर इस अभियान की शुरुआत की उसके बाद अन्य अधि0/कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता की । सभी पुलिस कर्मियों ने नारा लगाया पेड़ लगाएं, जीवन बचाएं प्रकृति से प्रेम ही सच्ची देशभक्ति भी है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीशचन्द्र, क्षेत्राधिकारी नगर अभयनाराण राय,प्रतिसार निरीक्षक इटावा व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे ।