अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। गंगा में बढ़ रहे लगातार जल स्तर से शासन प्रशासन व गंगा के किनारे बसे सैकड़ों गांव के ग्रामीणों की धडक़नें बढ़ी हुई हैं। प्रतिवर्ष यहां गंगा में दर्जनों लोगों की डूबने से मृत्यु हो जाती है व हजारों बीघा फसलें जलमग्न होकर नष्ट हो जाती हैं। प्रतिवर्ष की तरह जनहानि ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसी तैयारी की रिहर्सल करने हेतु अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, एसडीएम अमृतपुर अतुल कुमार व तहसीलदार कर्मवीर सिंह, थानाध्यक्ष राजेपुर रणविजय सिंह व पूरी राजस्व टीम, डॉक्टर टीम बाढ़ से निपटने वाले सभी संसाधनों को लेकर अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव तीसराम की मडैय़ा पहुंचे। जहां पर उन्होंने तैरने में एक्सपर्ट लोगों को पानी में उतारा। पीएसी व नाविकों की मदद से उन लोगों को बाहर निकाल कर तात्कालिक उपचार देने के बाद एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए और उन्हें बचाने का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर रिहर्सल किया। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया है बाढ़ से निपटने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। जिससे जिले में बाढ़ की वजह से कोई अप्रिय घटना ना हो सके।
बाढ़ में डूबे लोगों को बचाने का जिला प्रशासन ने किया रिहर्सल
