संकिसा, समृद्धि न्यूज। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अवन्तीवाई नगर (नगला किसान) निवासी सत्यदेव पुत्र स्व0 रामप्रसाद ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मार्ग दुर्घटना में हुई मौत का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार 9 जुलाई की रात 8 बजे पीडि़त का चचेरा भाई निरंकार पुत्र स्व0 गयादीन अपने घर से बाइक पर सवार होकर जनपद मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के गांव भवानी नगर अपनी बहन के घर एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहा था। उसकी बाइक पर चाचा छंगेलाल पीछे बैठे थे। जब वह संकिसा मोहम्मदाबाद मार्ग संकिसा चौकी के पास से गुजर रहे थे कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे निरंकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी और चाचा छंगेलाल गंम्भीर रूप से घायल हो गए थे। चाचा छंगेलाल का लोहिया अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मार्ग दुर्घटना का मुकदमा दर्ज
