फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में जिला समन्वयक ने औचक निरीक्षण किया। प्रात: नौ बजे स्कूल निरीक्षण के लिए पहुंचे डीसी जितेन्द्र सिंह ने विद्यालय परिसर के साथ शौचालय, किचन और कक्षाओं का निरीक्षण किया। विद्यालय व्यवस्था बेहतर मिली। समस्त स्टाफ कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाते हुए मिला। बहुमुखी प्रतिभा की धनी शिक्षामित्र कमलेश राजपूत को मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए कहा गया। एमडीएम में मीनू के अनुसार दाल चावल बनाए जा रहे थे और सलाद में बच्चों को मूली, चुकंदर, खीरा दिया जाता है। व्यवस्थित कार्यालय पहुंचकर कम्पोजिट ग्रांट, खेलकूद, दिव्यांग किट, टीएलएमए आदि की जानकारी प्राप्त की। 47 के सापेक्ष 36 छात्र उपस्थित मिले। उन्होंने प्रधानाध्यापक राजकिशोर व अन्य शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया।
प्रा0वि0 मदापुर का जिला समन्वयक ने किया निरीक्षण
