आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में जनपद की बेटी अंजू यादव व पूजा कौशल ने जीते स्वर्ण पदक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 12 से 14 अप्रैल तक मुरादाबाद में 16वीं उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर यूथ, सीनियर मास्टर, दिव्यांगजन श्रेणियों में महिला पुरुष के लिए आयोजित की गई।
उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग के संघ के महासचिव वीपी सिंह ने बताया प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 20 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुज्जफरनगर, बिजनौर, अमरोहा, सम्भल, रामपुर, हरदोई, लखनऊ, अंबेडकर नगर, बलिया, आजमगढ़, कानपुर, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ हैं। अपने जनपद से पहली बार 2 बेटियां आर्म रेसलिंग में गई और दोनों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सीधे हाथ से स्वर्ण पदक जीता। यूथ 50 किलो में अंजू यादव पुत्री नक्षत्र पाल सिंह यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किया व 60 किलो में पूजा कौशल पुत्री कन्हैया कौशल ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुष श्रेणी में सब जूनियर 50 किलो में प्रियम पटेल ने सीधे हाथ से स्वर्ण व दाहिने हाथ से भी स्वर्ण पदक हासिल किया। मेहुल गुप्ता ने 70 किलो में अपने सीधे हाथ से स्वर्ण पदक व दाहिने हाथ से रजत पदक हासिल किया। जूनियर 50 किलो श्रेणी में युवराज गंगवार ने अपना प्रदर्शन दिखाया व राघव मौर्य ने 55 किलो यूथ श्रेणी में रजत पदक हासिल किया। जनपद के कोच शिक्षक नेता राजकिशोर शुक्ला के पुत्र धु्रव शुक्ला ने 60 किलो यूथ श्रेणी में दाहिने हाथ से स्वर्ण पदक हासिल किया। मेरठ के मेयर ने मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिले के खिलाडिय़ों ने छह पदक जीते। जिस पर राजकिशोर शुक्ला ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *