जिन ग्राम पंचायत में कमियां पाई गई हैं वहां पर जल्द ही सुधार किया जाए
कमलगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जिला विकास अधिकारी के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी तकनीकी सहायक तथा सचिवों और रोजगार सेवकों तथा सोशल ऑडिट टीम के लोगों को बुलाया गया। जिसमें सभी को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया। वहीं मनरेगा के अंदर सभी जॉबकार्ड धारकों को 100 दिन की मजदूरी देने का भी निर्णय लिया गया। जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने बताया सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी गरीब आदमी भूखा ना रहे। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को 100 दिन की मजदूरी देना अनिवार्य है। वहीं उनके कार्य को विषम परिस्थिति में बढ़ाया भी जा सकता है। जिसको लेकर सभी लोगों को बुलाया गया है तथा मीटिंग कर सभी से जानकारियां प्राप्त की गयीं। जिन-जिन ग्राम पंचायत में कमियां निकलकर आई हैं। उन ग्राम पंचायत में अधिक कर्मियों को लगाकर सुधार किया जाएगा तथा सभी गरीब लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सानिध्य में चल रही योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जाएगा। यदि इस काम में कोई भी हीलाहवाली होती है तो उपरोक्त के खिलाफ तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी। जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, डीसी मनरेगा रणजीत कुमार, जिला कोआर्डीनेटर सोशल आडीटर सत्यवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद्र शर्मा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरव कुमार तथा सभी सचिव व तकनीकी सहायक तथा सोशल ऑडिट की टीमें मौजूद रहीं।
सोशल ऑडिट को लेकर जिला विकास अधिकारी ने कसे मातहतों के पेंच
