नेहरु युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नेहरु युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने 400 मीटर दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया। विजेता खिलाडिय़ों को जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह व जिला युवा कल्याण अधिकारी सोनिका चन्द्रा व जिला समन्वयक एसएस डा0 आलोक बिहारी, डा0 रामनरेश यादव, डा0 पंचम सिंह, डा0 प्राची गंगवार, सर्वेश कुमार मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, कुलदीप यादव, विमलेश कुमार, सपना यादव ने निभाई। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में आर्यन राजपूत प्रथम, दीपक सिंह द्वितीय, नारायन तिवारी तृतीय रहे। कबड्डी बालिका वर्ग में सलेमपुर विकास खण्ड विजेता बना। डीएन कालेज उप विजेता रहा। बालीवॉल पुरुष वर्ग में कमालगंज विजेता व कादरीगेट टीम उपविजेता रही। कुश्ती पुरुष 48 से 55 किलो भार वर्ग में विशाल नवाबगंज प्रथम, अजीत शमशाबाद द्वितीय रहे। स्लो साइकिल रेस बालिका वर्ग में चाहत प्रथम, डोली द्वितीय, पलक तृतीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *