फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले आगामी 24 , 25 मार्च के हड़ताल को लेकर पंजाब नेशनल बैंक ठंडी सडक़ शाखा पर जिले भर के बैंक कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। शाम को 5 बजे से 7 बजे तक बंैक कर्मियों ने विरोध जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व यूएमबीयू के संयोजक केदार शाह ने किया। केदार शाह ने कहा कि बैंक कर्मियों के साथ भेदभाव हो रहा है। सरकार वादाखिलाफी करती आ रही है। पूर्व में भी यूएफबीयू ने हड़ताल का नोटिस दिया था, जिस पर सीएलसी के साथ समझौता बैठक लंबित मामलों को मनमाने का आश्वासन दिया गया था। अभी तक लंबित मांगे स्वीकार नहीं की गई है। ऐसे में हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा। संगठन के अधिकारी एआईबीओसी के पदाधिकारी आशय अवस्थी ने कहा कि सरकार बहुत भारी पड़ेगा। पिछला द्विपक्षीय समझौता २०२२ में पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली की आईबीए द्वारा मंजूरी मिल गयी थी और मसौदा वित्त मंत्रालय में पिछले दो वर्षों से लंबित है। ऐसे में पक्षपात किया गया। बैंक कर्मी मांगों को लेकर आंदोलित है। देश में अधिकतर विभागों में पांच दिवसीय कार्यप्रणाली लागू है। हमें भी अधिकार मिलना चाहिए, नहीं तो हम यूएफबीयू के बैनर तले हड़ताल करेंगे। मयंक गुप्ता ने कहा कि सरकार की अति हो गयी है, बैंकों में अप्रेंटिस की बहाली करने लगा है। इस अवसर पर राजीव यादव, प्रतीक मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव, सूबेदार बाथम, प्रतीक सक्सेना, अमित सिंह, राजीव राठौर, महेश वैद्य, शिवांश यादव, श्याम सुंदर, विपिन कुमार, मानवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
