कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के नुनहाई मोहल्ले में एक युवती की हत्या कर शव गायब करने का सनसनीखेज मामले सामने आया है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनहाई निवासी विजेन्द्र ठाकुर के घर से 02 मार्च की रात्रि करीब 2.30 बजे बाइक द्वारा दो युवकों द्वारा किशोरी को चादर में लपेटकर ले जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चर्चा के अनुसार किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत या हत्या ? आखिर किशोरी को रात के अंधेरे में इस तरह से क्यों ले गए। नुनहाई निवासी महिलाओं ने पुलिस को बताया कि किशोरी की माँ की मौत आग से चलने से हुई थी। इसके बाद मायके वालों से सुलह समझौता हो गया था। इसके बाद किशोरी के पिता दिव्यांग सन्जू ने दूसरी शादी कर ली थी। फिलहाल वीडियो वायरल की जांच करने पहुंचे मंडी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार की महिलाओं से काफी बहस हुई। मोहल्ले वासियों ने हत्या कर शव गायब करने की आशंका जताई है।
युवती की हत्या कर शव गायब करने का वायरल हो रहा वीडियो
