फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस २१ जून को मनाया जायेगा। जिसके तहत योग सप्ताह को भव्य रुप से मनाये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा मुख्यालय, सभी तहसीलों एवं ब्लाक, ग्राम पंचायतों एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, संचालित आयुष चिकित्सालयों व पुलिस थाना, पीएसी बटालियन, एनसीसी, एन.एस.एस. स्काउट गाइड प्रांतीय रक्षा दल, प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय के अलावा समुचित सफाई व्यवस्था करवाते हुए तकनीकी शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों, उच्च शिक्षा महाविद्यालयों एवं आयुष महाविद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व योगाभ्यास कार्यक्रम १५ जून से २१ जून तक प्रात: ६ बजे से लेकर ७ बजे तक एक घंटे का योगाभ्यास कार्यक्रम होगा। निर्धारित योग प्रोटोकाल कराया जायेगा। सभी शिक्षण संस्थान में आशुभाषण, पोस्टर, रंगोली, स्लोगन व योगाभ्यास आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये। कार्यक्रम के आयोजन में आयुष विभाग होगा। सभी जनपद की ग्राम पंचायत व नगर निकाय में स्वच्छता अभियान चलाया जाये। योगाभ्यास के लिए प्राचीन संस्कृति पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोबरों के किनारे, लौसर्गिक संौंदर्य से परिपूर्ण स्थलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रमुखता दी जाये। इस योग सप्ताह में भाग लेने वाले फोटो बेबसाइड एवं एप पर अपलोड करें। साथ ही ब्रेक प्रोटोकाल एप का सभी सरकारी कार्यालयों में अभ्यास कराया जाये। १५जून को मुख्य रुप से प्रात: ६ बजे ब्रह्मदत्त स्टेडियम में योगाभ्यास होगा। जिसमें सभी आमंत्रित हैं।
योग दिवस सप्ताह को सफल बनाने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
