फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने जिला चिकित्सालय लोहिया में स्थित एनआरसी सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में एनआरसी सेंटर में भर्ती बच्चों को ड्रेस, बेबी जानसन किट, फल व बिस्किट व बच्चों की माँ को साड़ी का वितरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। सेंटर में कुल 17 बच्चे भर्ती मिले। जिनमें से मंगलवार को 03 बच्चों को सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि यहां भर्ती बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। एसी आदि सभी दुरुस्त रहने चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अवनींद्र कुमार व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने लोहिया के एनआरसी सेंटर का किया निरीक्षण
