मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। रिक्शा चालक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लुकटपुरा निवासी ओमप्रकाश के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत उर्फ रिंकू की बीती रात्रि ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। जिसकी जानकारी रेलवे मेठ द्वारा दी गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति पोल संख्या 1307/7 व 1307/8 के बीच आकर कट गया है। पड़ोस के गांव नगला अमृत के ग्रामीण सुबह जब शौच के लिए गए तो देखा रंजीत उर्फ रिंकू ट्रेन की चपेट मे आकर कट गया है। लगभग सुबह 5.30 बजे परिजनों को सूचना मिली। रंजीत फर्रुखाबाद में रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। विवरण के अनुसार रात को रंजीत नशे की हालत में घर से विवाद करके निकल आया था। रंजीत के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र सत्यम 4 साल व छोटा पुत्र छोटे लला डेढ़ वर्ष का है। पत्नी अर्चना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी फोर्स के साथ पहुंचे। एसआई चमन सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रिक्शा चालक की ट्रेन से कटकर मौत
