फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, समस्त उपजिलाधिकारी, उपकृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी, उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर कायमगंज, भूमि संरक्षण अधिकारीस, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी के साथृ-साथ कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि फार्मर रजिस्ट्री में जनपद को आवंटित लक्ष्य 250162 के सापेक्ष 124525 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण कर ली गई है जो कि लक्ष्य का 49.78 प्रतिशत है। जनपद उत्तर प्रदेश की रैंकिग में 5वें स्थान पर है। जिलाधिकारी द्वारा अवशेष कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री न होने के विषय में जानकारी ली गई। जिस पर कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अवशेष कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री न हो पाने के विभिन्न कारण हैं। जिसमें आधार एवं खतौनी में नाम मिसमैच, अंशनिर्धारण पूर्ण न होना, आधार लिंक, मोबाइल नम्बर उपलब्ध न होना,स कृषक का नाम खतौनी में आदेश में दर्ज होना, कृषक का ग्राम में न रहना एवं कृषक की मृत्यु हो जाना।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त ग्रामों की टेबल टॉक एक्सरसाइज करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति एवं विभिन्न कारणों से फार्मर रजिस्ट्री न होने वाले कृषकों की संख्या का विवरण तैयार कराया जाये। जिससे समस्याओं का समाधान कराये जाने हेतु उच्च स्तर पर सूचना प्रेषित की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में ई-खसरा पड़ताल का कार्य भी संचालित हो रहा है। जिसे समय पर पूर्ण किया जाना है साथ ही साथ फार्मर रजिस्ट्री से वंचित कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री भी पूर्ण कराई जानी है। क्षेत्रीय कर्मचारी दोनो कार्यों को पूर्ण कराते रहेंगे। खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित तहसीलदार भी अपने अधीनस्थ कार्मिकों के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कार्य करायेंगे।
जिलाधिकारी ने की फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा
