फांसी पर लटका मिला महिला का शव

परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव अरियारा निवासी सुमित्रा उम्र 26 वर्षीय पत्नी सुन्दरलाल का शव फांसी के फंदे पर लटका होने की सूचना पर मायके से पिता रामआसरे परिजनों ंके साथ मौके पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सुमित्रा का विवाह 7 वर्ष पूर्व किया था। तीन महीने पहले से देवर लालू की शादी होने के बाद से दोनों लोगों में तनाव रहता था और देवर लालू की पत्नी सुमित्रा से विवाद करती थी। चार दिन पहले भी लालू से विवाद हुआ था। जिसे समझा बुझाकर शान्त करवा दिया था। सोमवार को मृतका के चाचा श्याम सिंह ने बताया की सुमित्रा को ससुर सतीश चंद्र, सास गुड्डो, देवर लालू सहित आदि परिजनों ने सुमित्रा की हत्या करके फांसी के फन्दे पर लटकाकर घर से फरार होने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार, कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र, मन्डी चौकी इन्चार्ज अवधेश कुमार, कांस्टेबिल सिद्दू सिंह, कांस्टेबिल अंकित गंगवार, कांस्टेबिल विनीत कुमार सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताड कर मृतका के शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *