फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला रामनगरिया का बीते दिन प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। इस दौरान मेले में घूम रहे जानवरों को देखकर मातहतों को जानवरों के स्वछंद विचरण पर रोक लगाने के जिलाधिकारी ने आदेश दिये थे, लेकिन जिलाधिकारी के आदेश का कोई अनुपालन होता नहीं दिखा। मेले में आवारा जानवर स्वछंद रुप से विचरण करते देखे जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार पांचाल घाट स्थित मेला रामनगरिया तेजी से गुलजार होने लगा है। साधु संतों के अलावा काफी संख्या में कल्पवासी भी पहुंच गये हैं। जो मेले में रहकर पूजा भजन कर रहे हैं, लेकिन मेले में अब भी काफी अव्यवस्थायें देखी जा रही हैं। बीते दिन जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मेले में आवारा जानवरों को देखकर मातहतों को निर्देश दिये कि मेले में कोई भी आवारा पशु नहीं दिखना चाहिए। उन्हें गौशाला पहुंचाया जाये, लेकिन जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं हुआ। सोमवार को मेले में आवारा गौवंश स्वछंद रुप से विचरण करते दिखायी दिये। जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो जिलाधिकारी का आदेश हवा हवाई साबित हुआ।