काफी संख्या में कल्पवासियों के पहुंचने से गुलजार हुआ मेला रामनगरिया

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट स्थित मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेला रामनगरिया में कल्पवासी काफी संख्या में कल्पवास करने साजो सामान के साथ पहुंच रहे हैं। वह यहां पर एक महीने रुककर पूजा भजन करेंगे।
जानकारी के अनुसार मेला रामनगरिया में जनपद के अलावा हरदोई, शाहजहांपुर, कन्नौज, मैनपुरी आदि जनपदों से कल्पवासी आते हैं और मेले में एक महीने रुककर मां गंगा की आराधना करते हैं और पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। सोमवार को काफी संख्या में कल्पवासी साजोसामान के साथ मेले में पहुंचे और अपनी आदि बनाने के काम में जुट गये। कल्पवासियों का कहना था कि वह जनपद हरदोई से आये हैं और यहां पर एक माह तक रुककर मां गंगा की आराधना करेंगे। वहीं साधु संत भी बड़ी संख्या में पहुंच गये हैं। जो भगवान का भजन आदि में लीन हैं। संतों का कहना है कि मेले में अभी काफी अव्यवस्थायें हैं, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है। यदि शीघ्र व्यवस्थायें न सुधरीं, तो संत अनशन करने को बाध्य होंगे। स्वास्थ्य कैंप की मेले में बहुत आवश्यकता है, क्योंकि भीषण सर्दी में कई मौसमी बीमारियों कल्पवासियों को जकड़ रही हैं। जिससे कल्पवासी आग आदि जलाकर सर्दी को दूर भगा रहे हैं। उनका कहना है कि मेले में पर्याप्त व्यवस्थायें प्रशासन मुहैया कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *