पति की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार पत्नी समेत तीन गये जेल

संकिसा, समृद्धि न्यूज। जनपद एटा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मुंही निवासी वीरपाल पुत्र तेज सिंह ने अपने पुत्र श्यामपाल की पत्नी काजल, सास फूलश्री, साले आदेश निवासी संकिसा व साढू लोकेश पुत्र राजा पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आज तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जनपद एटा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मुंही निवासी वीरपाल पुत्र तेज सिंह ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा था कि मेरे पुत्र श्यामपाल की शादी मेरापुर थाना क्षेत्र के संकिसा निवासी भूरे की पुत्री काजल के साथ 3 वर्ष पूर्व हुई थी। पत्नी से कहासुनी के विवाद के चलते श्याम पाल की पत्नी काजल एक वर्ष से अपने मायके संकिसा में रह रही थी। 4 दिसम्बर 2024 को वीरपाल अपने पुत्र के साथ संकिसा आए थे। काजल को ससुराल ले जाने के लिए काजल की माता फूलश्री, पिता भूरे, भाई आदेश पुत्र भूरे के साथ बातचीत की, परंतु काजल ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं हुई और ना ही काजल के मायके वाले काजल को ससुराल भेजने के लिए तैयार हुए। इसी बात पर मैं अपने पुत्र श्यामपाल को संकिसा छोडक़र वापस अपने घर चला गया। 5 दिसम्बर 2024 समय करीब 9 बजे श्यामपाल के साढू लोकेश पुत्र राजा पता अज्ञात व साले आदेश, सास फूलश्री और पुत्रवधु काजल ने मेरे पुत्र श्यामपाल के साथ मारपीट की जिससे परेशान होकर श्यामपाल सराय अगहत से पेट्रोल पम्प से बोतल में पेट्रोल ले आया और उसने कटरा (संकिसा) में समय 12 बजे श्यामपाल ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे वह गंभीर रूप से जल गया। जिसे इलाज हेतु लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां से सफदरगंज के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 4 जनवरी 2025 सुबह 9 बजे श्यामपाल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पत्नी, सास, साले व साढू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आज तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *