लिपिक को लगायी फटकार, बोलीं कमियां नहीं सुधरीं, तो उच्चाधिकारियों को करेंगे रिपोर्ट
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। स्वच्छ भारत मिशन के तहत डिवीजनल कानपुर पलक शर्मा मंगलवार दोपहर बाद नगर पंचायत नवाबगंज जांच करने पहुंची। वहां अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में लिपिक विकास गंगवार से एम.आर.एफ. सेंटर की जानकारी की, तो उन्हें सेंटर चालू अवस्था में नहीं मिला। जिस पर पलक शर्मा ने कार्यालय पर मौजूद लिपिक विकास गंगवार से एम.आर.एफ. सेंटर चालू न होने की जानकारी करनी चाही। जिस पर लिपिक ने दिवाली से पहले टेंडर जारी कर एम.आर.एफ. सेंटर चालू कराने की बात कही। वहीं पलक शर्मा ने डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने वाली गाडिय़ों को कार्यालय पर मंगवा कर जांच करने को कहा, तो कर्मचारी केवल एक ही गाड़ी कार्यालय पर लेकर आए। जिसमें काफी कमियां देखने को मिलीं। गाड़ी में टूलबॉक्स, गाड़ी पर लिखे नंबरों को सही से लिखने व गाड़ी पर हरे व नीले कूड़ेदान की जगह लाल व काले रंग के कूड़ेदान मिले। गाड़ी में कमियां देख डिवीजनल कानपुर पलक शर्मा ने लिपिक को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द कमियां सुधरवाने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट करने की बात कही। इस दौरान हितांशु गंगवार, अंबुज भारद्वाज, अंकित राजपूत, विजय कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
डिवीजनल कानपुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत में मिली खामियां
