फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एसएन साध ट्रस्ट द्वारा आयोजित दिव्यांग शिविर का उपकरण वितरण के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम संयोजिका डा0 रजनी सरीन व मुख्य ट्रस्टी राकेश साध, मधु साध, चमकेश साध, प्रिया साध, रितेश साध, राहुल साध, गुंजा जैन ने दिव्यांगों को उपकरण बांटे। सुबह से ही डाक्टरों द्वारा दिव्यंागों को परामर्श दिया गया और पंजीकरण कराकर उन्हें उपकरण दिये गये। मुख्य अतिथि के रुप में सिखलाई रेजीमेंट के ब्रिगेडियर मनीष जैन ने चल रहे दिव्यांग शिविर का निरीक्षण किया और उपकरणों की गुणवत्ता परखी। उन्होंने समाज में ऐसे नेक कार्यों के लिए सभी समाज सेवियों से आगे आने और ऐसे सेवा कार्यों से जुडऩे की अपील की और सभी आयोजकों को बधाई दी। डा0 शिखर सक्सेना ने नाक, कान का परीक्षण किया और दवाइयां दी। जयपुर से आयी टीम ने गहनता से दिव्यांगों की माप के अनुसार कृत्रिम अंग बनाकर उनको पहनाये। समापन अवसर पर दिव्यांगों को व्हीलचेयर 45, छड़ी 98, कैलिपर 99, कृतिम पैर 65, वैशाखी 95, वॉकर 40, जूते 140, कान की मशीन 170 वितरित किये गये। इस मौके पर उदय पाल, रोहित गर्ग, सुजीत श्रीवास्तव, शीश मेहरोत्रा, विजय, विशाल, रजत, शिवम, राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रॉबिन साध आदि मौजूद रहे।
उपकरण वितरण के साथ दिव्यांग शिविर का हुआ समापन
