नेतृत्व क्षमता एवं व्यक्तित्व विकास की दी गई जानकारियां
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बुधवार को दुर्गा नारायण महाविद्यालय द्वारा ग्राम कुटरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में सप्त दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ0 आलोक बिहारी शुक्ला, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अजय कुमार, प्राचार्य प्रो0 डॉ0 मनोज गर्ग के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। संचालन वाणिज्य प्रवक्ता विनय कुमार बाथम ने किया। प्रथम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं सार्थकता विषय पर मुख्य अतिथि ने विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि द्वारा स्वयं सेवकों को एन0एस0एस0 के द्वारा भविष्य में होने वाले लाभों के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को नेतृत्व क्षमता एवं व्यक्तित्व विकास के विषय में विस्तार से समझाते हुए सप्त दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा से स्वयं सेवकों को अवगत कराया। कार्यक्रम एन0एस0एस0 अधिकारी डॉ0 मो0 अमीन के निर्देशन में हुआ। द्वितीय सत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रति स्वयं सेवकों को जागरूक किया गया। चयनित ग्राम कुटरा में स्वयं सेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में स्वयं सेवकों द्वारा जागरूकता स्लोगन लिखी हुई पट्टिकाओं को हाथ में लेकर जागरूकता नारों के साथ गांव में घूमकर लोगों को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागी छात्र/छात्राओं में कार्यक्रम के प्रति उत्साह देखा गया। एन0एस0एस0 के संकल्प गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डॉ0 सत्येन्द मिश्रा, डॉ0 राम नरेश सिंह, सरस पाठक, ओम प्रकाश सिंह, प्रशान्त कुमार एवं योगेन्द्र सिंह यादव सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
एनएसएस के तत्वाधान में सप्त दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ
