डीएम व एसपी ने श्रंगीरामपुर मेले का निरीक्षण कर परखीं तैयारियां

 फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रृंगी ऋषि की तपस्थली श्रंगीरामपुर में चल रहे मेले का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गंगा स्नान को आने वाले व कावंडिय़ों की संख्या व उनको होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बाहर के राज्यों व जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को अगले वर्ष के मेले के लिये वृहद कार्ययोजना तैयार करने के लिये निर्देशित किया गया व कहा गया कि ऐसी व्यवस्था तैयार करें ंजिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़ेे व मेले को व्यवस्थित तरीके से लगवाया जाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पांचाल घाट पहुँचकर कल होने वाले महाशिवरात्रि के स्नान की तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि घाटों पर प्रॉपर तरीके से बैरीकेटिंग कराई जाये। जहाँ पर ज्यादा गहराई है। वहाँ पर स्नान प्रतिबंधित किया जाये व उस जगह को टीन से कवर कर दिया जाये। जिलाधिकारी द्वारा पैंटून पुल का भी निरीक्षण किया गया व पैंटून पुल की एप्रोच को सही कराने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, संबंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक व संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *