बाइक व टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत में टेंपो पलटा, पांच लोग घायल
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर में टेंपो व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में टेंपो पलटा गया। जिससे टेंपो में सवार चांद बाबू निवासी समधन गुरसहायगंज कन्नौज अपनी पत्नी रहनुमा बेगम व रिश्तेदार नयाब बाबू के साथ शमसाबाद टेंपो से आ रहे थे तभी कायमगंज की तरफ से आ रहे बाइक सवार प्रभुजन निवासी रैन गांव कमालगंज जो कि अपनी बहन कंचन को रामपुर से बुला कर ला रहे थे, तभी टेंपो से भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना नवाबगंज को दी। जिस पर दरोगा इंद्रजीत मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बरौन भिजवाया। जहां से घायल पांचों लोगों को लोहिया के लिए रिफर कर दिया गया है। पुलिस ने बाइक व टेंपो को कब्जे में ले लिया है।