फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी ने पुतले को छीनने का किया प्रयास
पुलिसकर्मियों व अधिवक्ताओं के बीच हुई जमकर धक्का मुक्की
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, सचिव नरेश चंद्र यादव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में अधिवक्ता बिल के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए न्यायालय परिसर वापस चले गए। उसके बाद कानून मंत्री का पुतला लेकर अधिवक्ता न्यायालय परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कानून मंत्री मुर्दाबाद के लगाए। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर का गेट खोलकर बैरिकेडिंग तोड़ दी। कलेक्ट्रेट परिसर में घुसकर प्रदर्शन किया। कानून मंत्री के पुतले को लेकर जाते समय कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ सत्यप्रकाश ने पुतला छीनने का किया प्रयास किया। अधिवक्ता कोतवाली प्रभारी को धक्का देकर कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकल आये। बाहर पुलिस कर्मियों और अधिवक्ताओं में जमकर धक्का मुक्की हुई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने कहा कि अधिवक्ता बिल काला कानून हैं इसे वापस लेना चाहिए। बाद में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कानून मंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया।