Headlines

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने जनसामान्य की सुनी समस्याए

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। तहसील, बांगरमऊ में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक श्रीकान्त कटियार की उपस्थिति में जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुसिल अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांगरमऊ में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 96, गृह विभाग की 16, समाज कल्याण विभाग की 19, विकास विभाग की 09, चकबन्दी विभाग की 20, खाद्य एवं रसद विभाग की 10 सहित अन्य विभागों की 26 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 196 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 28 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के दौरान जो भी असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होते हैं, अधिकारी गण उन्हे अच्छे से पढ़े और तदोपरान्त गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। तहसील परिसर में संबंधित विभागों द्वारा पोषण, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री/किसान कार्ड, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं स्वास्थय के कैंप लगाकर जनसमुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा जरूरतमन्दों को आवश्यक दवाओं का वितरण कराया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुशील कुमार गोंड, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जे0आर0 सिंह, उप निदेशक कृषि रविचन्द्र प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पाण्डे, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ शुभम यादव, तहसीलदार बांगरमऊ साक्षी राय एवं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चैरसिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *