जसराजपुर में बौद्ध सर्किट बनाने का रास्ता हुआ साफ, अंतिम बैनामा हुआ

मैनपुरी समृद्धि न्यूज। भोगांव तहसील क्षेत्र व जनपद फर्रुखाबाद के बौद्ध धम्म तीर्थ स्थल संकिसा के निकटवर्ती गांव जसराजपुर में बौद्ध सर्किट बनाने का रास्ता साफ हो गया है। अंतिम बचे एक भूखंड का महिला की ओर से बैनामा पर्यटन विभाग को कर दिया है। पर्यटन विभाग ने अधिग्रहीत की गई 45 बीघा भूमि को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है। जसराजपुर में बनने जा रहे बौद्ध सर्किट के लिए 37 किसानों की 45 बीघा भूमि पर्यटन विभाग ने अधिग्रहीत की थी। इस अधिग्रहीत भूमि के 36 किसानों की भूमि के बैनामे पूर्व में किसान पर्यटन विभाग के नाम अब तक पंजीकृत हो चुके हैं। शुक्रवार को मीरा देवी निवासी नगला पक्का मौजा माधौनगर ने शाम चार बजे तहसील पहुंचकर बैनामा पंजीकृत कराया। अंतिम बैनामा रजिस्ट्री अधिकारी अशोक कुमार शर्मा की ओर से पर्यटन विभाग के अधिकारी कल्याण सिंह यादव को सौंप दिया गया।
पर्यटन अधिकारी ने बताया कि पूरे बैनामे हो जाने की सूचना पर्यटन विभाग सहित जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को भेज दी गई है। सभी बैनामे हो जाने के बाद बौद्ध सर्किट का 60 लाख रुपयों से निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था शुरू कर देगी।लेखपाल अरविंद कुमार ने बताया कि अंतिम बैनामा करने वाली मीरा देवी को मुआवजे की धनराशि उनके खाते में पर्यटन विभाग द्वारा भेज दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *