सैफई समृद्धि न्यूज। क्षेत्र के ग्राम ककरई में बीती रात शराब के नशे में चार लोगों ने एक वृद्ध से गाली-गलौज की। शोर सुनकर बाहर आए बेटे और बहू से भी लाठी-डंडों से हमला कर मारपीट की गई, जिसमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि दूसरे का हाथ फैक्चर हो गया। घायल अवस्था में पीड़ितों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक की हालत गंभीर बताई गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम ककरई निवासी देवेंद्र सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 1 जुलाई की रात करीब 11 बजे गांव के ही सुखेदव, वासुदेव, सोनी और अजय पुत्रगण गिरीश शराब के नशे में उनके पिता कान्तेश को गाली-गलौज कर रहे थे। शोर सुनकर देवेंद्र, उनका भाई जोगेंद्र व मां लाली देवी घर से बाहर आए और पिता को बचाने का प्रयास किया। आरोप है कि इसी दौरान चारों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में देवेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर बेहोश हो गया, जबकि भाई जोगेंद्र का बायां हाथ फैक्चर हो गया। मां लाली देवी को भी चोटें आईं और उनके साथ गाली-गलौज की गई।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव कराया, तब तक हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल देवेंद्र को स्वजन अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
शराब के नशे में वृद्ध से गाली-गलौज, बचाव में आए बेटे और पत्नी से मारपीट, चार पर केस दर्ज
