माता-पिता का था इकलौता पुत्र, 17 वर्ष पहले बड़े भाई की भी हो चुकी है मौत
सैफई, समृद्धि न्यूज। खेत पर टहलते समय जहरीले सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई। घटना सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम चौबेपुर की है। सांप काटने के कुछ देर बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद स्वजन उसे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम चौबेपुर निवासी राघवेंद्र सिंह 32 बर्षीय पुत्र रामवीर सिंह शुक्रवार शाम को खेतों की ओर टहलने गया था। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे डस लिया। रात्रि करीब 10 बजे वह घर पहुंचा और स्वजनों को बताया कि उसे सांप ने काट लिया है। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे तत्काल उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई की इमरजेंसी ट्रॉमा यूनिट में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
राघवेंद्र सिंह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। स्वजनों ने बताया कि करीब 17 वर्ष पूर्व उसके बड़े भाई की भी मौत हो चुकी है। राघवेंद्र की अभी तक शादी नहीं हुई थी।
सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि की जा सकेगी, हालांकि प्राथमिक जांच में सांप काटने से मौत की बात सामने आई है।