सैफई समृद्धि न्यूज। तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस इस बार सिर्फ जनसुनवाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर भी सामने आया। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी की पहल पर वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष भंडार अभियान के तहत तहसील परिसर में विशेष पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें करीब 500 पौधे नि:शुल्क वितरित किए गए।
पौध वितरण कार्यक्रम में एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, क्षेत्राधिकारी रामगोपाल शर्मा, तहसीलदार अलख शुक्ल, वन दरोगा श्रीनिवास पांडेय, राजस्व विभाग के कर्मचारी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्वयं फरियादियों को पौधे बांटे और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, “पर्यावरण की रक्षा हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। यदि प्रत्येक व्यक्ति साल में कम से कम एक पौधा भी लगाए और उसकी देखभाल करे, तो आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण मिल सकता है। पौधे जीवन का आधार हैं और हर व्यक्ति को वृक्षारोपण को अपनी आदत में शामिल करना चाहिए।”
कार्यक्रम में आम, नीम, जामुन, सहजन सहित कई छायादार व औषधीय पौधों का वितरण किया गया। पौधे पाकर फरियादी उत्साहित नजर आए और उन्होंने इस पहल की सराहना की। कई लोगों ने कहा कि वे इन पौधों को अपने गांव व घरों में रोपकर अभियान को आगे बढ़ाएंगे।
एसडीएम की पहल पर संपूर्ण समाधान दिवस बना पर्यावरण संरक्षण का संदेशवाहक, 500 पौधे वितरित
