अनमोल, अब्दुल, हर्ष, शांतनु, लवी, संजना, विशन देवी रही प्रथम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित हुआ। खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी गई।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक /सहायक की भूमिका में जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, कुलदीप यादव, अरून कुमार, संजीव द्विवेदी, केशव गंगवार, विमलेश कुमार, सुभाष चन्द्र, सुनील पाल, सपना यादव, कु0 बीना यादव, सत्यम मिश्रा, सुशांत गुप्ता ने निभाई। अचानक वर्षा होने के कारण बचीं हुई प्रतियोगितायें ७ जुलाई को आयोजित होंगी। एथलेटिक्स व ताइक्वांडो के विजेता व उप विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा।
100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में दिव्यांशु प्रथम, अंकित द्वितीय, तरुण तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में वरधान दीक्षित प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय, अनुभव कुमार तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में आर्यन राजपूत प्रथम, अभय सिंह द्वितीय, राजन यादव तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में शांतनु प्रथम, निखिल द्वितीय, दीपक तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में शांतनु प्रथम, दीपक द्वितीय, निखिल तृतीय रहे। लॉग जम्प में हर्ष प्रथम, अनुराग द्वितीय, अंकित तृतीय रहे। जैवलिंग थ्रो में अब्दुल प्रथम, अतुल राजपूत द्वितीय, तपन तृतीय रहे। वेल्क 10 हजार मीटर दौड़ में अनमोल प्रथम, अर्जुन सिंह द्वितीय, प्रवेश तृतीय रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिवांकी प्रथम, प्रकृति द्वितीय, आराध्या तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ में प्रकृति वर्मा प्रथम, रमा देवी द्वितीय, तेजस्वी तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में राजुल प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय, आरती तृतीय रही। 800 मीटर दौड़ में नैन्सी प्रथम, आरजू द्वितीय, खुशबू तृतीय रही। 1500 मीटर दौड़ में राजुल यादव प्रथम, लवी द्वितीय, अंशी तृतीय रही। लॉग जम्प में शिवांकी प्रथम, आराध्या द्वितीय, सिद्रा तृतीय रही। जैवलिंग थ्रो में विशन देवी प्रथम, निक्की द्वितीय, दिव्यांशी अवस्थी तृतीय रही। डिसकस थ्रो में संजना प्रथम, सुहानी राठौर द्वितीय, प्रिंसी तृतीय रही। वेल्क दौड़ 10 हजार मीटर लवी प्रथम, खुशबू द्वितीय, मोनिका तृतीय स्थान पर रही। मिक्स रिले दौड़ में अतुल, आकाश, शिवांकी, राजुल प्रथम, आर्यन, अंकित, नैन्सी, रितु द्वितीय, अनुभव, दिव्यांशु, सुहानी राठौर, लवी राठौर तृतीय रही।
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न
