फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीपी इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक डॉ0 मिथलेश अग्रवाल को शिक्षा, समाज सेवा एवं व्यापार में विशिष्ट योगदान हेतु प्रदेश सरकार द्वारा भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ विधानसभा सचिवालय में व्यापारी सम्मेलन में प्रदान किया गया।
विद्यालय परिसर में इस उपलब्धि पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उपनिदेशक अंजू राज एवं प्रधानाचार्य संजय बिष्ट द्वारा डॉ0 अग्रवाल को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर की गई। प्राइमरी विंग की हेड इंचार्ज शिवानी दीक्षित, नवीन शाक्य एवं अन्य कोऑर्डिनेटर्स ने भी उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया। डॉ0 मिथलेश अग्रवाल ने कहा यह सम्मान पूरे सीपी विद्यालय समूह एवं जनपदवासियों का है। इसे मैं सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों व सहयोगियों को समर्पित करती हूं। यह हमें और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। अंजू राज ने कहा डॉ0 अग्रवाल शिक्षा, सेवा, उद्योग और नारी नेतृत्व की सशक्त प्रतीक हैं। उनका यह सम्मान हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
मैनेजिंग डायरेक्टर जोशना अग्रवाल ने कहा यह सम्मान गुणवत्ता, अनुशासन और नवाचार के प्रति डॉ0 अग्रवाल की निष्ठा का प्रमाण है। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने कहा यह क्षण गर्व और प्रेरणा का है।
सीपी इंटरनेशनल स्कूल की निदेशिका को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
