डीएम ने पांचाल घाट पहुंचकर गंगा जलस्तर देखा

पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने पांचाल घाट पर पहुंच कर गंगा के जलस्तर को देखा व पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। डीएम ने पर्यटन विभाग द्वारा घाट के समीप बनाये जा रहे शौचालय के स्थान पर नाराजगी जताई व निर्देशित किया कि शौचालय को तट से दूर पीछे की तरफ बनाया जाये। जिससे उससे निकलने वाला पानी गंगा में ना गिरे व चल रहे समस्त निर्माण कार्यो को जल्द पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

गंगा नदी का पानी खतरे के निशान तक पहुंचा, ग्रामीण चिंतित

फर्रुखाबाद। जिले के पांचाल घाट गंगा नदी में शनिवार सायं काल तक 136.00 मी0 पर पानी पहुंच गया है। रामगंगा नदी ब्रह्मदत्त द्विवेदी सेतु भी खतरे के निशान 137.10 पहुंच गया है। नरौरा से 86603 क्यूसैक जल प्रभाव हुआ है। जबकि शुक्रवार को पांचाल घाट गंगा नदी 136.25 मी0 था और नरोरा से 42160 क्यूसैक जल प्रभाव हुआ था। जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। पता नहीं रात भर में पानी कहां से कहां तक आ जायेगा। फिलहाल प्रशासन की ओर से बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *