अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। शासनादेश के अनुसार समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा जन समस्याओं को सुना गया और संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वह पीडि़तों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें किसी के साथ अन्याय ना हो पाए और शिकायतकर्ता भी पूर्ण रूप से संतुष्ट रहे। कार्यक्रम के उपरांत एसपी आलोक प्रियदर्शी ने थाना राजेपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर होर्डिंग तथा सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिये। फीडिंग के बारे में दीवान अजय कुमार से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह को परिसर की साफ -सफाई तथा नवनिर्मित भवन में महिला सिपाहियों को प्राथमिकता के आधार पर आवंटित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कर्मवीर, प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, श्याम बाबू, शिव सिंह व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।