नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम कनासी निवासिनी सुमन देवी पत्नी राजेश कुमार ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया कि मेरे पति राजेश कुमार साइकिल की दुकान एक खोखे में चलाते हैं। जिसमें वह परचूनी का सामान भी रखे हैं। मेरे ही गांव का श्याम पुत्र राधेश्याम मेरे पति के पास दुकान पर पहुंचा और उधार सौदा मांगने लगा। जिस पर पति ने उधार देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर श्याम, पिंटू पुत्रगण राधेश्याम एवं राधेश्याम पुत्र राम सहाय आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट भी की तथा मेरे पति को अपने साथ पकडक़र ले गये। तब से अभी तक उनका कोई अता पता नहीं है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने को कहा।