त्योहारों को लेकर डीएम ने ली शांति कमेटी की बैठक, दिये दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आने वाले त्योहार होली, रमजान, ईद, नवरात्रि, रामनवमी के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्देश दिये गये कि होलिका दहन स्थल को लेकर कोई विवाद न हो। किसी भी धार्मिक स्थल पर अनावश्यक रूप से रंग न डाला जाये। किसी भी नई जगह पर होलिका दहन नहीं होगा। कोई भी जुलूस नये रास्ते से नहीं निकलेगा। सभी होलिका स्थलों पर लटके बिजली के तार सही करा लिये जायें। विद्युत की सप्लाई निर्वाध रहे। कैमिकल वाले रंगों का प्रयोग न किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ व्यवस्थायें चाक चौबंद रखें। सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि होली के अवसर पर सभी जगहों पर साफ -सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अग्निशमन की गाडिय़ों की चेकिंग करा ली जाये कि वो सही हों व उनमे पर्याप्त पानी रहे। सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए गये कि वो अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर लें। होली पर बाइकों पर हुड़दंग करने पर रोक लगाई जाए। सभी लोग आपसी सद्भाव से पर्व मनायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी होलिका दहन स्थलों पर स्थानीय लोगों की कमेटी बनाकर उनको जिम्मेदारी दी जाये। सभी थानों में शांति समिति की बैठक हो गई है। सभी जगह पुलिस लगातार सक्रिय रहेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संबंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *