सभी ब्लाक व ग्रामसभाओं में किये जायेंगे कार्यक्रम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को उत्सव के रूप में आयोजित किये जाने के संबंध में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई।
डीएम ने निर्देशित किया कि बाबा साहब की जयंती को जनपद में वृहद रूप से मनाया जाए। सभी ब्लॉक, ग्रामसभा में कार्यक्रम आयोजित किये जायें, प्रभातफेरी निकली जाये, सभी स्कूलों में गोष्ठियों का आयोजन किया जाये, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाये, प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्यों का वाचन किया जाये, सभी अमृतसरोवरो की साफ -सफाई कराकर कार्यक्रम आयोजित कराये जाये, सभी गाँवो में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी, डी0एफ0ओ0 व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
अम्बेडकर जयंती को उत्सव के रुप में मनाने के डीएम ने दिये निर्देश
