उल्लेखनीय कार्य के लिये डीएम को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडराइजेशन द्वारा कलेक्ट्रेट के आधुनिकीकरण कम्प्यूटरीकरण, स्वच्छता एवं कार्य प्रणाली में नवाचार की दिशा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिये आईएसओ प्रमाणपत्र जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह को प्रदान किया गया।
आईएसओ प्रमाणपत्र के लिये जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह के निर्देश पर गुरुग्राम की संस्था सानवी प्रबंधन परामर्श को बतौर सलाहकार परियोजना का कार्य सौपा गया। संस्था के अधिकारी आजाद सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट कार्यालय में सिस्टम, प्रोसेस, इंफ्रास्ट्रक्चर व तकनीकी में सुधार किये गये। कलक्ट्रेट में पूछताछ काउन्टर स्थापित किया गया। फाइल एवं डॉक्यूमेंट मैनजमेंट सिस्टम को लागू किया गया। ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गई। कार्यालयों के लेआउट में सुधार किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यालयों की सूची कक्ष संख्या प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, अपर उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु नितेशराज, नाजिर कलक्ट्रेट व कलक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *