कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर टीम बनाकर जांच कराने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कंपिल के धौपुरा में पर्यटन विभाग के निर्माणाधीन कथा पंडाल व द्रोपदी कुंड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में कार्य की गुणवत्ता अत्यंत खराब पाई गई। चबूतरे की मोल्डिंग खराब पाई गई, फर्श पर लगी टाइल्स चटकी मिली। लगाये गये कोटा स्टोन की क्वालिटी निम्न स्तर की पाई गई। साइड पर लगी रेलिंग की फिटिंग सही नहीं पाई गई। डीएम ने इस पर नाराजगी व्यक्त की व समस्त कार्यो की तकनीक टीम बनाकर जांच कराने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने कंपिल के निर्माणाधीन कथा पंडाल व द्रोपदी कुंड का किया निरीक्षण
