भूमि पर चकरोड की पैमाइश कराये जाने की उठायी मांग

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में दर्शाया कि कायमगंज तहसीलदार द्वारा बिना नापजोख कराके नगर पंचायत नवाबगंज के ग्राम दौलतपुर में चकरोड़ निकलवाया जा रहा है। गाटा संख्या 1029 में भूमि स्थित है। जिस पर प्रार्थी काबिज भी है। नक्शा दुरुस्त का वाद जिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन है। कई बार पैमाइश हो चुकी है, लेकिन प्रार्थी के खेत में चकरोड नहीं है। वार्ड के सभासद ने सांठगांठ के चलते बिना पैमाइश किये चकरोड डलवाया जा रहा है। जबकि नक्शे के अनुसार चकरोड नहीं डलवाया जा रहा है। जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये और रोजाना झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। अगर न्याय नहीं मिला तो अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *