Headlines

डीएम ने उर्वरक कम्पनियों व थोक विक्रेताओं को ओवर रेटिंग, टैगिंग रोकने के दिये निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उर्वरक समिति की बैठक उर्वरक आपूर्ति करने वाली कम्पनियों के जनपदीय प्रतिनिधि एवं थोक विक्रेताओं के साथ सम्पन्न हुई। डीएम ने निर्देश दिये कि जनपद के समस्त खुदरा एवं थोक विके्रता अपनी दुकान पर रेटबोर्ड, स्टाकबोर्ड, लगाना स्टाक एवं बिक्री रजिस्टर जोकि जिला कृषि अधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए, उसमें उर्वरकों की बिक्री आदि का विवरण प्रतिदिन अंकन किया जाना अनिवार्य है। विके्रताओं के द्वारा अभी तक स्टाक/बिक्री रजिस्टर प्रमाणित नहीं कराये है। जिन विके्रताओं के द्वारा अभी तक रजिस्टरों का सत्यापन नहीं कराया है उनको थोक विके्रताओं के द्वारा उर्वरक की आपूर्ति नहीं की जायेगी। साथ ही विके्रताओं के द्वारा यूरिया/डीएपी बिक्री करते समय कृषकों को अन्य उत्पादों की जबरिया टैगिंग कदापि न की जाये। उर्वरक बिक्री करते समय कृषकों से इन्तखाब/खसरा खतौनी /जोतवही एवं वोई गयी/योर्ड जाने वाली फसल की जानकारी के उपरान्त संस्तुत मात्रा में उर्वरक का विक्रय करें। यदि थोक विक्रेता द्वारा खुदरा विके्रताओं को जबरिया टैगिंग की जाती है, सम्बन्धित खुदरा विके्रता तत्काल जिला कृषि अधिकारी को सूचित करें। कृषकों को निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक की बिक्री करते हुए उनको पीओएस मशीन से रसीद निकालकर अनिवार्य रूप से दी जाये। छापे जाँच के समय जिस विके्रता के पास प्रमाणित रजिस्टरों पर प्राप्त/विक्रय की गयी उर्वरकों का अंकन नहीं पाया जायेगा। उर्वरक विक्रय की रसीद कृषकों को नहीं दी जाती है तथा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जाता है एवं जबरिया टैगिंग की जाती है, तो सम्बन्धित थोक/खुदरा विके्रता के विरुद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के सुसंगत नियमों के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी। कृषकों के हित को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि निजी उर्वरक कम्पनियों द्वारा आपूर्ति की जाने वाली उर्वरकों में से 40 प्रतिशत उर्वरक सहकारी समितियों को आपूर्ति की जायेगी। जिससे उर्वरकों की उपलब्धता बनी रहेगी। कृषक अपनी आवश्कतानुसार संस्तुत मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करें, उर्वरक क्रय करते समय रसीद अवश्य प्राप्त करें। जनपद में कृषकों की आवश्यकतानुसार उर्वरक उपलब्ध है। उर्वरकों की जनपद में कोई कमी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *