चुनाव ड्यूटी की शिकायतों पर हुई कार्रवाई,मतदाता पर्ची आवश्यक नहीं-डीएम

  •  सुरक्षाबलों और मोबाइल टीमों की निगरानी में रहेंगे मतदान केंद्र,गड़बड़ी की आशंका पर तत्काल करें शिकायत- एसएसपी 
  • निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव कराने की प्रतिबद्धता के साथ मीडिया से फिर मुखातिब हुए डीएम व एसएसपी

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। अंतिम चरण में चल रही 273 मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन उपचुनाव 2025 को निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने की रुपरेखा को साझा करने के लिए सोमवार को एक बार फिर जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर मीडिया से मुखातिब हुए।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दोनों ही अधिकारियों ने क्रमवार व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए दो टूक शब्दों में विपक्षी दलों के ओर से की गई शिकायतों पर भी जवाब दे दिया और यह साफ कर दिया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।इस बीच जहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि उपचुनाव में ड्यूटी लगाई जाने को लेकर जो शिकायतें की गई थी,उन्हें दूर कर दिया गया है।इसके साथ ही मतदान के लिए केवल मतदान पर्ची का होना ही आवश्यक नहीं है,अधिकृत पहचान पत्र के जरिए भी मतदान किया जा सकता है वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्धारित मतदान केंद्र सीएपीएफ फोर्स की निगरानी में रहेंगे तथा चुनाव के दौरान थाना प्रभारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की टीमें मोबाइल रहेगी जो निरंतर मतदान केदो के संपर्क में बनी रहेंगी।वैसे तो पल पल की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी लेकिन गड़बड़ी की आशंका पर कोई भी व्यक्ति उनके मोबाइल नंबर पर उन्हें इसकी सूचना दे सकता है,जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मिल्कीपुर में 414 मतदेय स्थलों पर मतदान कराने की पूर्ण तैयारी कर ली गयी है,जिसके क्रम में कल दिनांक चार फरवरी को राजकीय इंटर कालेज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जायेगी।उन्होंने बताया कि उपनिर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 210 मतदेय स्थल पर वेवकास्टिंग,25 मतदेय स्थल पर वीडियोग्राफी,71 मतदान केन्द्र पर माइको आब्जर्बर,09 टीम उड़नदस्ता,09 टीम स्थैतिक निगरानी टीम,06 टीम वीडियो निगरानी टीम,02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,04 जोनल मजिस्ट्रेट व 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है।उन्होंने बताया कि कुल 97.26 प्रतिशत मतदान पर्चियां वितरित की जा चुकी है तथा अवशेष मतदाता पर्ची का वितरण बी.एल.ओ. द्वारा यथाशीघ्र करने के निर्देश सम्बंधित को दिये गये है तथा जिन मतदाताओं को किसी कारणवश मतदान पर्ची नही प्राप्त होती है तो उसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अन्य विकल्प दिये गये है, जिसमें आधार कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,बैंकों/डाकघरों द्वारा निर्गत फोटोयुक्त पासबुक,श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत निर्गत स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स,पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा निर्गत स्मार्ट कार्ड,भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्रध्राज्य सरकारध्लोक उपक्रमध्पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सासदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार मतदाता सूचना पर्ची को डाउनलोड करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर https://voters.eci.gov.in से मतदाताओं द्वारा डाउन लोड किया जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नैय्यर ने बताया कि दिनांक 05 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है,जिसमें मानक के अनुसार सुरक्षा कार्मिक कल पोलिंग पार्टी रवानगी के साथ मतदेय स्थल पर पहुंच जायेंगे, शेष अपने अपने क्षेत्र में तैनात किये जा चुके है।उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।अधिकारी द्वय ने मिल्कीपुर क्षेत्र के मतदाताओं व निवासियों से अपील करते हुये कहा कि चुनाव सम्बंधी कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जानकारी तत्काल दें तथा भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें।उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि 05 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *