29वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन की पुलिस प्रतियोगिता का डीएम ने किया शुभारंभ

नौ जनपदों की टीमों ने किया प्रतिभाग, दौड़ में तीन प्रतिभागी गिरकर हुए घायल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 29वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन कानपुर की (महिला/पुरुष) पुलिस कलस्टर एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस लाइन में जिलाधिकारी ने गुब्बारा उड़ाकर व खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में नौ जनपदों की टीमों ने भाग लिया।
शुक्रवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं के क्रम में 200  मीटर पुलिस फाइनल दौड़ में अजय ठाकुर फतेहगढ़, ऋषभ राठौर झांसी, राहुल जालौन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग फाइनल में मुकेश बाजपेई कानपुर नगर, विनोद कुमार कानपुर नगर, राजीव कुमार कानपुर देहात क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, गोला फेंक पुरुष फाइनल में मोहित कानपुर देहात, मुकेश बाजपेेई कानपुर नगर, कृष्ण कुमार इटावा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, भाला फेंक पुरुष फाइनल में इंद्रभान कसाना फतेहगढ़, आसिफ इटावा, ओमपाल चौधरी कन्नौज क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, त्रिकूद पुरुष फाइनल में रोहित शुक्ला फतेहगढ़, ओमपाल कन्नौज, भूरी सिंह इटावा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, लंबी कूद पुरुष में रोहित शुक्ला फतेहगढ़, रविदेव इटावा, ओमपाल कन्नौज क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 1500  मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में शुभम इटावा, रविदेव इटावा, शीलेन्द्र कुमार औरैया क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 800  मीटर दौड़ पुरुष में भूरि सिंह इटावा, अश्विन कुमार औरैया, सौरभ शुक्ला इटावा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, 400  मीटर दौड़ पुरुष में शुभम शुक्ला इटावा, विशाल कानपुर देहात, रविन्द्र इटावा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, 200 मीटर महिला दौड़ में गुंजन कानपुर नगर, प्रिया कानपुर नगर, रुपलता इटावा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, डिस्कस थ्रो महिला में सुरभि कानपुर नगर, ललिता इटावा क्रमश: प्रथम, द्वितीय, गोला फेंक महिला में प्रियंका कानपुर नगर, रेनू तिवारी इटावा, राधा फतेहगढ़ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, भाला फेंक महिला में प्रियंका कानपुर नगर, वंदना कानपुर नगर, ललिता इटावा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, लंबी कूद महिला राधा फतेहगढ़, सुमन कानपुर नगर, वंदना कानपुर नगर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, त्रिकूद महिला में काजोल कानपुर नगर, रिंका कानपुर नगर, दीपिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर महिला दौड़ में रश्मि कानपुर देहात प्रथम तथा संध्या कानपुर नगर द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं 800  मीटर महिला दौड़ में रेनू तिवारी इटावा प्रथम तथा नीता कानपुर नगर द्वितीय स्थान पर रही। दौड़ प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागी गिरकर चुटहिल हो गयेेे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संजीव कटियार व्यायाम शिक्षक, कुलदीप यादव, अरुण यादव, विमलेश कुमार, अभिषेक शाक्य, चेतना शामिल रहे। मंच का संचालन दीपिका त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिताएं १३ अप्रैल तक चलेंगी। प्रतियोगिताओं का समापन पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *