लोहिया अस्पताल में स्ट्रेचर चला रहे तीमारदार

 सीएमएस की मेहबानी से अव्यवस्थायें हावी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोहिया अस्पताल में अव्यवस्थायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि बीते दिन जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर सीएमएस को जमकर फटकार लगायी थी, लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। आलम यह है कि लोहिया अस्पताल में बार्डव्याय कभी भी नजर नहीं आते। जिससे यहां आने वाले मरीजों को उनके तीमारदार ही स्ट्रेचर से अंदर व बाहर ले जाने का काम करते हैं।
जानकारी के अनुसार लोहिया अस्पताल में जितनी व्यवस्थायें हैं, उससे ज्यादा अव्यवस्थायें। जब से लोहिया अस्पताल का चार्ज अशोक प्रियदर्शी ने संभाला है, तब से स्थिति और भी बद्तर हो गयी है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है। दूरदराज से आने वाले मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है, तब कहीं जाकर उनका रजिस्ट्रेशन हो पाता है। इसके बाद भी कभी चिकित्सक मिलते हैं, कभी नहीं। जिससे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं ज्यादातर देेखा जाता है कि स्ट्रेचर तीमारदार ही खींचते नजर आते हैं। बार्डव्याय को कभी भी स्ट्रेचर चलाते नहीं देख पायेंगे। शुक्रवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। मरीजों को मीनू के अनुसार खाना व नास्ता आदि नहीं मिलता। जो भी नास्ता आदि आता है, वह स्वयं कर्मचारी या उनके चहेते खाते पीते हैं। हालांकि बीते दिन जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया था और सीएमएस को फटकार भी लगायी थी, लेकिन सीएमएस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। जिससे यहां आने वाले लोग योगी सरकार को कोसते नजर आते हैं। वहीं जनप्रतिनिधि भी इस ओर से नजरे फेरे बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *