फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गौवर्धन पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कान्हा गौशाला देवरान गढिय़ा कमालगंज पहुंचकर विधिवत हवन पूजन कर गौमाता की पूजा अर्चना की एवं गौमाताओ को गुड़, चना व फलों का सेवन कराया। भारतीय संस्कृति के अनुसार गौशाला पहुंचक डीएम पूजा अर्चना की। दीपावली के दूसरे दिन गौपूजन का महत्व होता है। जिसके तहत जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला पहुंचकर पूजन किया और गायों को गुड़ चना, फल आदि का सेवन कराया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा फतेहचंद्र वर्मा व संबंधित मौजूद रहे।
डीएम ने कान्हा गौशाला में गौ पूजन कर किया हवन
