भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट, बहन से कराना चाहती थी शादी

आगरा: एक सीमेंट कंपनी का इंजीनियर दिवाली पर अपने घर आया था। बताया गया कि अगले महीने उसकी शादी होनी है, लेकिन उससे पहले ही भाभी ने उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया। हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद भाभी अपने पति के साथ फरार हो गई है। बहरन के गांव नगला अड़ू खेड़ी में केमिकल इंजीनियर का भाभी ने चाकू से प्राइवेट पार्ट काट दिया। आरोपी भाभी अपनी बहन का रिश्ता इंजीनियर से करना चाहती थीं, वह तैयार नहीं था। स्वजन ने दूसरी जगह रिश्ता तय कर दिया था। नवंबर में उसकी शादी थी। भाभी ने सोमवार देर रात देवर के कमरे में घुसकर सोते समय प्राइवेट पार्ट काट दिया। केमिकल इंजीनियर को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है।
गांव निवासी योगेश कुमार हल्द्वानी स्थित एक सीमेंट कंपनी में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर है। दिवाली मनाने के लिए छुट्टी लेकर रविवार को घर आया था। सोमवार को परिजनों के साथ पूजा की। इसके बाद घर में सो गया था। परिजनों का आरोप है कि योगेश की भाभी तीन बच्चों के साथ अपने कमरे में सो रही थीं। रात ढाई बजे भाभी अर्चना उसके कमरे में गई। योगेश का सोते समय प्राइवेट पार्ट काट दिया। योगेश की चीख-पुकार सुनकर भाभी रविता समेत परिवार के अन्य लोग उसके कमरे की ओर भागे। कमरा अंदर से बंद था। भाभी रविता ने बताया कि परिवार के लोग दरवाजा तोडक़र अंदर गए तो अर्चना मौजूद थी। उसने कहा कि योगेश का प्राइवेट पार्ट काट दिया है। परिवार के लोग योगेश को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। अर्चना पति और बच्चों के साथ घर से भाग गई। देवर का प्राइवेट पार्ट कटने के मामले में आरोपी देवरानी के खिलाफ जेठानी ने देर शाम थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जेठानी ने तहरीर में लिखा है कि देवरानी अर्चना देवर की शादी अपनी बहन से कराने का परिवारीजनों पर दबाव डाल रही थी। इसको लेकर उसने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपी अर्चना के विरुद्ध योगेश की भाभी रविता ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *