सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन देख डीएम ने जतायी नाराजगी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड की जनवरी माह की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जनपद की रैंकिंग में सुधार हुआ है और 31वी रैंक आई है।
बैठक में 29 विभागों की 65 योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा में समाज कल्याण विभाग की अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति की रैंक 73, सामूहिक विवाह में रैंक 62आई, पिछड़ा वर्ग कल्याण की दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 67 रैंक आई, अल्पसंख्यक कल्याण में छात्रवृत्ति में डी श्रेणी आई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्वयं मॉनिटरिंग करने व रैंक क्यो खराब हुई के कारण बताने के निर्देश दिये। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, नमामि गंगे की डी रैंक आई, पंचायती राज विभाग की 15वां वित्त आयोग की 44 रैंक, स्वच्छ भारत मिशन की 69 रैंक आई, डेएनआरएलएम की रैंक 47, जल निगम ग्रामीण की रैंक 51 आई। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की रैंक 24, पी0डब्ल्यू0डी0 की नई सडक़ो के निर्माण में 39 रैंक आई, सी0वी0ओ0 की कृतिम गर्भाधान में 47 रैंक आई। डीएम ने निर्देशित किया कि जिन विभागों की रैंक पिछले महीने से गिरी है उनके जिलास्तरीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
कोई भी संविदाकर्मी/मीटर रीडर अपने ग्रह फीडर पर नहीं रहेगा तैनात: डीएम
राजस्व वसूली बढ़ाने के डीएम ने दिये निर्देश
गलत रीडिंग निकालने वाले मीटर रीडर पर हो कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत बकाया की राजस्व बसूली के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जनवरी 25 में 36 करोड़ के सापेक्ष 29 करोड़ 17 लाख की वसूली की गई है। डीएम ने बसूली को लक्ष्य के सापेक्ष बढ़ाने के निर्देश दिये।
डीएम ने निर्देशित किया कि कोई भी संविदाकर्मी औऱ मीटर रीडर अपने गृह फीडर पर तैनात न रहे, जो भी ग्रह फीडर पर तैनात है उनका स्थानान्तरण किया जाये व सभी अधि0अभि0 इसका प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए कि कोई भी कार्मिक अपने स्वयं के फीडर पर तैनात नहीं है, किसी भी उपभोक्ता का गलत बिल न बने, गलत बिलिंग करने वाले मीटर रीडरों पर कार्यवाही की जाये, जिन संविदा कर्मी या मीटर रीडर की ज्यादा शिकायते प्राप्त हो रही है उसकी जाँच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाये। आने वाली गर्मियों के लिये विभाग द्वारा आवश्यक तैयारी अभी कर ली जाये, ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल बदला जाये। बैठक में जिला विकास अधिकारी, अधी0अभियंता विद्युत, सभी अधि0अभियंता व संबंधित उपखंड अभियंता व जे0ई0 मौजूद रहे।